निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Answer : D
Description :
असत्य कथन है-
टांगरी नदी शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती है यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है यह मुलाना के पास मारकंडा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है। तीनों कथन सत्य हैं।
Related Questions - 1
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी