Question :

निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

Answer : D

Description :


असत्य कथन है-

 

टांगरी नदी शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती है यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है यह मुलाना के पास मारकंडा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है। तीनों कथन सत्य हैं।


Related Questions - 1


‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गई है?


A) प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
B) इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति
C) राजीव गाँधी छात्रवृत्ति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?


A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?


A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर

View Answer