Question :

निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

Answer : D

Description :


असत्य कथन है-

 

टांगरी नदी शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती है यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है यह मुलाना के पास मारकंडा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है। तीनों कथन सत्य हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2001-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 15%
B) 25.12%
C) 19.90%
D) 24.60%

View Answer

Related Questions - 3


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज

View Answer

Related Questions - 4


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

View Answer