Question :
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Answer : D
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Answer : D
Description :
असत्य कथन है-
टांगरी नदी शिवालिक की पहाड़ियों से निकलती है यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है यह मुलाना के पास मारकंडा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है। तीनों कथन सत्य हैं।
Related Questions - 1
बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार
Related Questions - 2
सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।
A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)
Related Questions - 4
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में
Related Questions - 5
काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र