Question :

छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

Answer : B

Description :


श्यामजी का मेला जिला रोहतक में दुबलधन माजरा नामक स्थान पर लगता है यह मेला प्रतिवर्ष फाल्गुन सुदी द्वादशी को (फरवरी-मार्च में) लगता है। इस मेले में छोटे बच्चों के बाल उतारे (मुण्डन) जाते हैं तथा नववधू को आशीर्वाद दिया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%

View Answer

Related Questions - 4


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 5


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer