Question :

छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

Answer : B

Description :


श्यामजी का मेला जिला रोहतक में दुबलधन माजरा नामक स्थान पर लगता है यह मेला प्रतिवर्ष फाल्गुन सुदी द्वादशी को (फरवरी-मार्च में) लगता है। इस मेले में छोटे बच्चों के बाल उतारे (मुण्डन) जाते हैं तथा नववधू को आशीर्वाद दिया जाता है।


Related Questions - 1


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 2


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?


A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?


A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer