छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-
A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला
Answer : B
Description :
श्यामजी का मेला जिला रोहतक में दुबलधन माजरा नामक स्थान पर लगता है यह मेला प्रतिवर्ष फाल्गुन सुदी द्वादशी को (फरवरी-मार्च में) लगता है। इस मेले में छोटे बच्चों के बाल उतारे (मुण्डन) जाते हैं तथा नववधू को आशीर्वाद दिया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
निम्न में किस पक्षी विहार की स्थापना डॉ. सलीम अली के प्रयासों से हूई?
A) सुल्तानपुर पक्षी विहार
B) कालेसर पक्षी विहार
C) भिण्डावास
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण
Related Questions - 4
कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?
A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख
Related Questions - 5
बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?
A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं