‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?
A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004
Answer : A
Description :
‘देवी रुपक योजना’ का आरंभ 25 सितम्बर, 2002 को किया गया। इस योजना का उद्देश्य राज्य में जनसंख्या नियंत्रण, लिंग-अनुपात को उचित बनाए रखना एवं एक बच्चा न्यूनतम और अधिकतम 2 बच्चों तक परिवार को बनाए रखने के उद्देश्य से दम्पत्तियों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?
A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?
A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)