Question :

‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

Answer : A

Description :


देवी रुपक योजना’ का आरंभ 25 सितम्बर, 2002 को किया गया। इस योजना का उद्देश्य राज्य में जनसंख्या नियंत्रण, लिंग-अनुपात को उचित बनाए रखना एवं एक बच्चा न्यूनतम और अधिकतम 2 बच्चों तक परिवार को बनाए रखने के उद्देश्य से दम्पत्तियों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


Related Questions - 1


हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 2


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer