Question :
A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा
Answer : A
1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।
A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा
Answer : A
Description :
सिनसिनी एवं सौंधी जाटों के शक्ति के प्रमुख केन्द्र थे। सिनसिनी का दुर्ग घने जंगलों तथा दलदलों से घिरे एक स्थान पर था। 1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट एकत्रित थे। इनके अन्तर्गत केवल 30 गाँव थे। 1688 में बिशनसिंह ने सिनसिनी पर अधिकार कर लिया।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?
A) 60
B) 72
C) 75
D) 62
Related Questions - 4
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
| B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
| C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
| D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)