Question :

1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

Answer : A

Description :


सिनसिनी एवं सौंधी जाटों के शक्ति के प्रमुख केन्द्र थे। सिनसिनी का दुर्ग घने जंगलों तथा दलदलों से घिरे एक स्थान पर था। 1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट एकत्रित थे। इनके अन्तर्गत केवल 30 गाँव थे। 1688 में बिशनसिंह ने सिनसिनी पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer

Related Questions - 2


रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?


A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer