Question :

1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

Answer : A

Description :


सिनसिनी एवं सौंधी जाटों के शक्ति के प्रमुख केन्द्र थे। सिनसिनी का दुर्ग घने जंगलों तथा दलदलों से घिरे एक स्थान पर था। 1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट एकत्रित थे। इनके अन्तर्गत केवल 30 गाँव थे। 1688 में बिशनसिंह ने सिनसिनी पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) बालकीस कनवाल
D) मधुकांत

View Answer

Related Questions - 2


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?


A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने क्षेत्रीय कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हैं।


A) 65
B) 70
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer