1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव
Answer : A
Description :
1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस’ भिवानी में हुआ था। 4 अक्टूबर, 1920 को इस कॉन्फ्रेंस में गाँधीजी भी अली भाईयों के साथ भिवानी आए थे। गाँधीजी इससे पहले 10 अप्रैल, 1919 तो पलवल रेलवे स्टेशन पहूँचे जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। भिवानी के कॉन्फ्रेंस में उनके आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हो गया।
Related Questions - 1
खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?
A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?
A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 3
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान
Related Questions - 4
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 5
30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं