1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव
Answer : A
Description :
1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस’ भिवानी में हुआ था। 4 अक्टूबर, 1920 को इस कॉन्फ्रेंस में गाँधीजी भी अली भाईयों के साथ भिवानी आए थे। गाँधीजी इससे पहले 10 अप्रैल, 1919 तो पलवल रेलवे स्टेशन पहूँचे जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। भिवानी के कॉन्फ्रेंस में उनके आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हो गया।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?
A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर
Related Questions - 2
यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 3
वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?
A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये
Related Questions - 4
‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?
A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई