Question :

गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?


A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में चीनी मिट्टी के बर्तन का उद्योग केन्द्रित है। गुड़गाँव को मिलिनियम सिटी भी कहा जाता है। गुड़गाँव हरियाणा का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।


Related Questions - 1


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 3


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?


A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में

View Answer