हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना
Answer : B
Description :
नखाना सिंचाई परियोजना द्वारा हरियाणा राज्य के स्वरुप कला, खुर्द कला, भीखेवाला, खरड़वाल नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़, सुलखेड़ा नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़ा, सुलखेड़ा आदि को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई उपलब्ध करवाती है। यह 37,5000 फुट लम्बी परियोजना है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
|
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
| A. नरवाना | (i) अम्बाला |
| B. शाहा | (ii) जींद |
| C. राई | (iii) सिरसा |
| D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?
A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?
A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ