Question :

हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

Answer : B

Description :


नखाना सिंचाई परियोजना द्वारा हरियाणा राज्य के स्वरुप कला, खुर्द कला, भीखेवाला, खरड़वाल नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़, सुलखेड़ा नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़ा, सुलखेड़ा आदि को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई उपलब्ध करवाती है। यह 37,5000 फुट लम्बी परियोजना है।


Related Questions - 1


झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?


A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने मण्डल हैं?


A) 3
B) 4
C) 6
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का कौन-सा जिला बासमती जावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार
B) करनाल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?


A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख

View Answer