Question :

हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

Answer : B

Description :


नखाना सिंचाई परियोजना द्वारा हरियाणा राज्य के स्वरुप कला, खुर्द कला, भीखेवाला, खरड़वाल नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़, सुलखेड़ा नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़ा, सुलखेड़ा आदि को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई उपलब्ध करवाती है। यह 37,5000 फुट लम्बी परियोजना है।


Related Questions - 1


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 2


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 3


किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?


A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल

View Answer

Related Questions - 4


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer