Question :

हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

Answer : B

Description :


नखाना सिंचाई परियोजना द्वारा हरियाणा राज्य के स्वरुप कला, खुर्द कला, भीखेवाला, खरड़वाल नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़, सुलखेड़ा नेहरा, फूलिया कला, गुल्हेड़ा, सुलखेड़ा आदि को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई उपलब्ध करवाती है। यह 37,5000 फुट लम्बी परियोजना है।


Related Questions - 1


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?


A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?


A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 5


सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

View Answer