किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Answer : C
Description :
‘मेसोजोइक’ भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए। ‘केनेजोइक काल’ में हरियाणा में नदी-नाले-पहाड़ आदि का सुचारु रुप से निर्माण हुआ। आजोइक काल को निर्जीव युग भी कहते हैं तथा पेलोजोइक काल में पहली बार जीवन की उत्पत्ति माना जाती है।
Related Questions - 1
सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?
A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Related Questions - 2
पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।
A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया
Related Questions - 4
निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?
A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)