Question :

किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


‘मेसोजोइक’ भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए। ‘केनेजोइक काल’ में हरियाणा में नदी-नाले-पहाड़ आदि का सुचारु रुप से निर्माण हुआ। आजोइक काल को निर्जीव युग भी कहते हैं तथा पेलोजोइक काल में पहली बार जीवन की उत्पत्ति माना जाती है।


Related Questions - 1


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

View Answer