Question :

किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

Answer : C

Description :


‘मेसोजोइक’ भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए। ‘केनेजोइक काल’ में हरियाणा में नदी-नाले-पहाड़ आदि का सुचारु रुप से निर्माण हुआ। आजोइक काल को निर्जीव युग भी कहते हैं तथा पेलोजोइक काल में पहली बार जीवन की उत्पत्ति माना जाती है।


Related Questions - 1


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer