Question :

ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

Answer : B

Description :


अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को हुआ था। वे उर्दू के प्रसिद्ध कवि एव लेखक थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि अल्ताफ हुसैन हाली को दी गई थी। अल्ताफ हुसैन हाली का निधन 1914 में हुआ।


Related Questions - 1


‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 4


होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer