Question :
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Answer : B
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Answer : B
Description :
अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को हुआ था। वे उर्दू के प्रसिद्ध कवि एव लेखक थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि अल्ताफ हुसैन हाली को दी गई थी। अल्ताफ हुसैन हाली का निधन 1914 में हुआ।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा संस्थान कुंडली में स्थापित किया जा रहा है?
A) पेट्रो केमिकल अनुसंधान
B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन संस्थान
C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
Related Questions - 4
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
| B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
| C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
| D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)