Question :

ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

Answer : B

Description :


अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को हुआ था। वे उर्दू के प्रसिद्ध कवि एव लेखक थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि अल्ताफ हुसैन हाली को दी गई थी। अल्ताफ हुसैन हाली का निधन 1914 में हुआ।


Related Questions - 1


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer

Related Questions - 2


किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

View Answer

Related Questions - 3


कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?


A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer