ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Answer : B
Description :
अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को हुआ था। वे उर्दू के प्रसिद्ध कवि एव लेखक थे। ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि अल्ताफ हुसैन हाली को दी गई थी। अल्ताफ हुसैन हाली का निधन 1914 में हुआ।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?
A) 156
B) 158
C) 154
D) 160
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।
A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में