Question :

मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

Answer : A

Description :


मिर्जा अलीजान की बावड़ी एवं तख्त हरियाणा के नारनौल जिले में स्थित है। इस बावड़ी के निर्माण में कला एवं विज्ञान दोनों का मिश्रण देखने को मिलता है। मध्ययुग में नारनौल में पानी के स्रोत केवल मॉनसूनी वर्षा पर निर्भर थे, इसलिए यहाँ अनेकों बावड़ियाँ हैं।


Related Questions - 1


मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?


A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?


A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer