Question :

मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

Answer : A

Description :


मिर्जा अलीजान की बावड़ी एवं तख्त हरियाणा के नारनौल जिले में स्थित है। इस बावड़ी के निर्माण में कला एवं विज्ञान दोनों का मिश्रण देखने को मिलता है। मध्ययुग में नारनौल में पानी के स्रोत केवल मॉनसूनी वर्षा पर निर्भर थे, इसलिए यहाँ अनेकों बावड़ियाँ हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

View Answer

Related Questions - 3


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?


A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?


A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास

View Answer