Question :

मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

Answer : A

Description :


मिर्जा अलीजान की बावड़ी एवं तख्त हरियाणा के नारनौल जिले में स्थित है। इस बावड़ी के निर्माण में कला एवं विज्ञान दोनों का मिश्रण देखने को मिलता है। मध्ययुग में नारनौल में पानी के स्रोत केवल मॉनसूनी वर्षा पर निर्भर थे, इसलिए यहाँ अनेकों बावड़ियाँ हैं।


Related Questions - 1


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer

Related Questions - 2


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 3


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer