Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


चन्दगीराम हरियाणा के हिसार जिला के सिसाई गाँव में 9 नवम्बर, 1937 को जन्मे थे। चन्दगीराम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

उदयचन्द का जन्म हिसार जिले के जांडली कला नामक गाँव में हुआ था। सन् 1962 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1962 में ही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में इन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 3


बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) करनाल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer