निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
चन्दगीराम हरियाणा के हिसार जिला के सिसाई गाँव में 9 नवम्बर, 1937 को जन्मे थे। चन्दगीराम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उदयचन्द का जन्म हिसार जिले के जांडली कला नामक गाँव में हुआ था। सन् 1962 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1962 में ही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में इन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Related Questions - 2
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की
Related Questions - 4
कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?
A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में
Related Questions - 5
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की स्थापना कब हुई?
A) 2 अप्रैल, 1975
B) 19 अप्रैल, 1976
C) 4 अप्रैल, 1977
D) 15 अगस्त, 1975