निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
चन्दगीराम हरियाणा के हिसार जिला के सिसाई गाँव में 9 नवम्बर, 1937 को जन्मे थे। चन्दगीराम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उदयचन्द का जन्म हिसार जिले के जांडली कला नामक गाँव में हुआ था। सन् 1962 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1962 में ही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में इन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु
Related Questions - 2
‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?
A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में
Related Questions - 3
बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?
A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 5
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%