Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


चन्दगीराम हरियाणा के हिसार जिला के सिसाई गाँव में 9 नवम्बर, 1937 को जन्मे थे। चन्दगीराम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

उदयचन्द का जन्म हिसार जिले के जांडली कला नामक गाँव में हुआ था। सन् 1962 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1962 में ही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में इन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।

(ii)  इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विश्म्भर नाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) अम्बाला छावनी में
B) सिरसा में
C) पंचकूला में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer