निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
चन्दगीराम हरियाणा के हिसार जिला के सिसाई गाँव में 9 नवम्बर, 1937 को जन्मे थे। चन्दगीराम भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं। चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार और 1971 में पदमश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उदयचन्द का जन्म हिसार जिले के जांडली कला नामक गाँव में हुआ था। सन् 1962 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वर्ष 1962 में ही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में इन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Related Questions - 2
बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान
Related Questions - 3
प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत