Question :
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Answer : A
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Answer : A
Description :
भिवानी जिले में कलियाणा गाँव में पीरमुबारक शाह की दरगाह है। यहाँ हरियाणा बुधवार को मेला लगता है। बकरीद के 26 तारीख को यहाँ उर्स लगता है। यहाँ दूर-दूर से श्रृद्धालु दरगाह पर मन्नत माँगने आते हैं।
Related Questions - 1
लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत
Related Questions - 2
फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी