Question :

भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

Answer : A

Description :


भिवानी जिले में कलियाणा गाँव में पीरमुबारक शाह की दरगाह है। यहाँ हरियाणा बुधवार को मेला लगता है। बकरीद के 26 तारीख को यहाँ उर्स लगता है। यहाँ दूर-दूर से श्रृद्धालु दरगाह पर मन्नत माँगने आते हैं।


Related Questions - 1


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?


A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

View Answer