Question :

भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

Answer : A

Description :


भिवानी जिले में कलियाणा गाँव में पीरमुबारक शाह की दरगाह है। यहाँ हरियाणा बुधवार को मेला लगता है। बकरीद के 26 तारीख को यहाँ उर्स लगता है। यहाँ दूर-दूर से श्रृद्धालु दरगाह पर मन्नत माँगने आते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।

 

(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़

(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer