Question :

हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में तरल ईंधन आधारित संयंत्र की स्थापना गुड़गाँव में की गई है। यह तरल ईंधन रतनजोत, जेट्रोफा आदि से तैयार किए जाते हैं। इन्हें बायो-डीजल भी कहा जाता है। जेट्रोफा की खेती के लिए आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में भूमि उपलब्ध है।


Related Questions - 1


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 3


ग्यारह रुद्रों में से एक रुद्र कौन-सा है?


A) पुराणोक्त
B) कमल नाभ तीर्थ
C) प्राची तीर्थ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?


A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer