Question :

हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में तरल ईंधन आधारित संयंत्र की स्थापना गुड़गाँव में की गई है। यह तरल ईंधन रतनजोत, जेट्रोफा आदि से तैयार किए जाते हैं। इन्हें बायो-डीजल भी कहा जाता है। जेट्रोफा की खेती के लिए आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में भूमि उपलब्ध है।


Related Questions - 1


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer

Related Questions - 2


माधोगढ़ का किला राज्य में कहाँ स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) महेन्द्रगढ़
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 3


भीम पुरस्कार प्रतिवर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 10
B) 8
C) 5
D) 2

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer

Related Questions - 5


जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?


A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ

View Answer