Question :
A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में
Answer : A
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में तरल ईंधन आधारित संयंत्र की स्थापना गुड़गाँव में की गई है। यह तरल ईंधन रतनजोत, जेट्रोफा आदि से तैयार किए जाते हैं। इन्हें बायो-डीजल भी कहा जाता है। जेट्रोफा की खेती के लिए आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में भूमि उपलब्ध है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 6
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है
Related Questions - 4
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी
Related Questions - 5
वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?
A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन