Question :

हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में तरल ईंधन आधारित संयंत्र की स्थापना गुड़गाँव में की गई है। यह तरल ईंधन रतनजोत, जेट्रोफा आदि से तैयार किए जाते हैं। इन्हें बायो-डीजल भी कहा जाता है। जेट्रोफा की खेती के लिए आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में भूमि उपलब्ध है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?


A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 5


बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) फरीदाबाद
B) जींद
C) गुड़गाँव
D) करनाल

View Answer