हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में तरल ईंधन आधारित संयंत्र की स्थापना गुड़गाँव में की गई है। यह तरल ईंधन रतनजोत, जेट्रोफा आदि से तैयार किए जाते हैं। इन्हें बायो-डीजल भी कहा जाता है। जेट्रोफा की खेती के लिए आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गोवा, गुजरात, हरियाणा आदि में भूमि उपलब्ध है।
Related Questions - 1
नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?
A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत
Related Questions - 2
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 3
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Related Questions - 4
‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?
A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं