Question :

NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को करनाल से शाहबाद तक सितम्बर 1998 में यातायात के लिए खोला गया था। इसकी कुल लम्बाई 456 किलोमीटर है। यह दिल्ली राज्य को पंजाब के अटारी तक जोड़ता है। इस मार्ग पर हरियाणा का पानीपत जिला भी पड़ता है।


Related Questions - 1


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?


A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के दौरान हरियाणा में बजट की आंकलित राशि क्या है?


A) 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
B) 198 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
C) 10 करोड़ रुपये
D) 15 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 5


मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

View Answer