Question :

NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को करनाल से शाहबाद तक सितम्बर 1998 में यातायात के लिए खोला गया था। इसकी कुल लम्बाई 456 किलोमीटर है। यह दिल्ली राज्य को पंजाब के अटारी तक जोड़ता है। इस मार्ग पर हरियाणा का पानीपत जिला भी पड़ता है।


Related Questions - 1


जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 3


चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) नागानन्द
B) त्रिलोक दर्पण
C) तत्वभावनापदेश
D) स्वदेश दर्शन

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी परियोजना शुरु की गई?


A) पशु चिकित्सा परियोजना
B) पशु औषधालय परियोजना
C) हरियाणा महिला डेरी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer