Question :

NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को करनाल से शाहबाद तक सितम्बर 1998 में यातायात के लिए खोला गया था। इसकी कुल लम्बाई 456 किलोमीटर है। यह दिल्ली राज्य को पंजाब के अटारी तक जोड़ता है। इस मार्ग पर हरियाणा का पानीपत जिला भी पड़ता है।


Related Questions - 1


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘पुरली’ किस अंग का आभूषण है?


A) कान
B) सिर
C) नाक
D) गला

View Answer

Related Questions - 4


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer