Question :

हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मृदा कृषि का आधार है मृदा के कटाव और इसके बहाव की प्रक्रिया को मृदा अपरदन कहा जाता है। मृदा अपरदन प्रमुख रुप से जल एवं वायु द्वारा होता है। यदि जल एवं वायु का वेग तीव्र होगा तो अपरदन की प्रक्रिया भी तीव्र होती है। हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का यही कारण है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?


A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 5


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer