Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से सम्पन्न जिला नहीं है, लेकिन इस जिले में पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाते हैं। जैसे- एस्बेस्टस, काइनाइट आदि हरियाणा राज्य का रेवाड़ी जिला मध्यम और लघु उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?


A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?


A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?


A) श्रीमती चन्द्रावती
B) शन्नो देवी
C) कृष्णा देवी
D) विजयलक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer