Question :

शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

Answer : D

Description :


शाहजादा मोहम्मद आजम ने हिसार के क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया। 10 मई, 1857 ई. को मेरठ में हुई सैनिक क्रांति में मेरठ के बाद दिल्ली पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर अधिकार के बाद विद्रोही सैनिक अन्य शहरों की ओर आगे बढ़े। यहीं हिसार में उनका नेतृत्व शहजादा मोहम्मद आजम ने किया।


Related Questions - 1


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 2


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer