Question :

शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

Answer : D

Description :


शाहजादा मोहम्मद आजम ने हिसार के क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया। 10 मई, 1857 ई. को मेरठ में हुई सैनिक क्रांति में मेरठ के बाद दिल्ली पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर अधिकार के बाद विद्रोही सैनिक अन्य शहरों की ओर आगे बढ़े। यहीं हिसार में उनका नेतृत्व शहजादा मोहम्मद आजम ने किया।


Related Questions - 1


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?


A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer