Question :
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले
Answer : A
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले
Answer : A
Description :
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में अधिक होता है अपरदन वह प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें चट्टानों का विखंडन और परिणामस्वरुप निकले ढीले पदार्थ के जल, पवन इत्यादि प्रक्रमों द्वारा स्थानांतरण होता है। अपरदन के साधनों में वायु, जल तथा हिमनद और सागरीय लहरें प्रमुख हैं।
Related Questions - 1
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 2
भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?
A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 4
‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?
A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी
Related Questions - 5
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया