Question :

वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?


A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले

Answer : A

Description :


वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में अधिक होता है अपरदन वह प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें चट्टानों का विखंडन और परिणामस्वरुप निकले ढीले पदार्थ के जल, पवन इत्यादि प्रक्रमों द्वारा स्थानांतरण होता है। अपरदन के साधनों में वायु, जल तथा हिमनद और सागरीय लहरें प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?


A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

View Answer