Question :

वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?


A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले

Answer : A

Description :


वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में अधिक होता है अपरदन वह प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें चट्टानों का विखंडन और परिणामस्वरुप निकले ढीले पदार्थ के जल, पवन इत्यादि प्रक्रमों द्वारा स्थानांतरण होता है। अपरदन के साधनों में वायु, जल तथा हिमनद और सागरीय लहरें प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer

Related Questions - 3


‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?


A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

View Answer