Question :

हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

Answer : C

Description :


समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु उपोष्णकटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु है। हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है। जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिण क्षेत्र में शुष्क जलवायु पायी जाती है। यहाँ दोनों ही मॉनसूनों से वर्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।


Related Questions - 1


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?


A) कुरुक्षेत्र
B) महेन्द्रगढ़
C) पानीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer