Question :

हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

Answer : C

Description :


समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु उपोष्णकटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु है। हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है। जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिण क्षेत्र में शुष्क जलवायु पायी जाती है। यहाँ दोनों ही मॉनसूनों से वर्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।


Related Questions - 1


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?


A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर

View Answer

Related Questions - 2


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?


A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%

View Answer

Related Questions - 4


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

View Answer