Question :

हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

Answer : C

Description :


समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु उपोष्णकटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु है। हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है। जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिण क्षेत्र में शुष्क जलवायु पायी जाती है। यहाँ दोनों ही मॉनसूनों से वर्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।


Related Questions - 1


क्रान्ति का बिगुल हरियाणा में सर्वप्रथम कहाँ बजा?


A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) अम्बाला छावनी
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?


A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया

View Answer