हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Answer : C
Description :
समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु उपोष्णकटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु है। हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है। जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिण क्षेत्र में शुष्क जलवायु पायी जाती है। यहाँ दोनों ही मॉनसूनों से वर्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
Related Questions - 1
भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?
A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान
Related Questions - 2
‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Related Questions - 3
फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार
Related Questions - 5
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस