Question :

हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

Answer : C

Description :


समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु उपोष्णकटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु है। हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है। जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिण क्षेत्र में शुष्क जलवायु पायी जाती है। यहाँ दोनों ही मॉनसूनों से वर्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?


A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस नगर में शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद् की स्थापना की गई है?


A) रोहतक
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 5


किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer