Question :

निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

Answer : B

Description :


भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।


A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018

View Answer

Related Questions - 2


होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?


A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 5


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer