Question :

निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

Answer : B

Description :


भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 3


सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?


A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


सूरदास ने किससे संगीत की शिक्षा ली?


A) हरिदास
B) बल्लभाचार्य
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?


A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह

View Answer