Question :
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Answer : B
निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Answer : B
Description :
भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।
Related Questions - 1
हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य
Related Questions - 2
‘बकली’ निम्नलिखित में से है-
A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Related Questions - 4
निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व हरियाणा से अधिक नहीं है?
A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बुद्धो माता का मेला | (i) गुड़गाँव |
| B. गोगापीर मेला | (ii) फरीदाबाद |
| C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
| D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)