Question :

निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

Answer : B

Description :


भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

View Answer

Related Questions - 2


पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?


A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?


A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

View Answer