Question :

निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

Answer : B

Description :


भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?


A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत राज्य के कितने छात्रों का चयन किया गया है?


A) 1200 छात्र
B) 1500 छात्र
C) 100 छात्र
D) 500 छात्र

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

View Answer