Question :

निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

Answer : B

Description :


भारी मृदा में चीका युक्त सिल्ट की प्रधानता रहती है। यह मृदा राज्य में बरसाती नदियों के किनारे पाई जाती है। थानेश्वर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मिलती है, जबकि जगाधरी में लौहयुक्त चीका मिलती है। वर्षा के दौरान यह मृदा चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती है। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


सायना नेहवाल का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) हिसार
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 4


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?


A) जिला यमुनानगर
B) जिला भिवानी
C) जिला सिरसा
D) जिला रेवाड़ी

View Answer