Question :

‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

Answer : A

Description :


‘टूटते बन्धन’ नामक उपन्यास हेमराज निर्मम की है। हरियाणा हिन्दी साहित्य में हेमराज निर्मम का विशिष्ट योगदान रहा। हेमराज निर्मम द्वारा 6 उपन्यास एक एकांकी साहित्य तथा एक रेखाचित्र संग्रह लिखी जा चुकी है।


Related Questions - 1


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?


A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?


A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।

 

(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii)  हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।


A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer