Question :

‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

Answer : A

Description :


‘टूटते बन्धन’ नामक उपन्यास हेमराज निर्मम की है। हरियाणा हिन्दी साहित्य में हेमराज निर्मम का विशिष्ट योगदान रहा। हेमराज निर्मम द्वारा 6 उपन्यास एक एकांकी साहित्य तथा एक रेखाचित्र संग्रह लिखी जा चुकी है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 5


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer