होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।
Related Questions - 1
निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर
Related Questions - 2
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968
Related Questions - 3
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला
Related Questions - 4
किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Related Questions - 5
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना