होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।
Related Questions - 1
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Related Questions - 2
1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?
A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में
Related Questions - 3
हरियाणा के उस सूफी संत का नाम बताइए जिनकी चौपाइयाँ बेहद प्रसिद्ध हैं?
A) शाह गुलाम जिलानी रोहतकी
B) न्यामत सिंह
C) शेख मुहम्मद तुर्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।
A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाल सिंह | (i) हिसार |
B. मोहन सिंह मण्ढार | (ii) रेवाड़ी |
C. सर शादीलाल | (iii) कैथल |
D. चौधरी कृपाराम | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)