होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।
Related Questions - 1
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 3
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 4
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक
Related Questions - 5
बाँगर क्षेत्र में होली के मौसम में कौन-सा नृत्य होता है?
A) लूर नृत्य
B) डफ नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं