Question :

होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।


Related Questions - 1


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer