Question :

होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।


Related Questions - 1


किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?


A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?


A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?


A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer