होमरुल लीग के प्रमुख नेता हरियाणा के कौन थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) मोहम्मद खाँ
C) रायबहादुर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
होमरुल लीग आंदोलन का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीके से स्वशासन प्राप्त करना था। इस होमरुल लीग आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थी। इस आन्दोलन से स्वराज की प्राप्ति हेतु तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगाम में ‘होमरुल लीग’ की स्थापना की थी। हरियाणा से पंडित नेकीराम शर्मा तिलक इस आन्दोलन से जुड़े थे तथा होमरुल लीग के हरियाणा में प्रमुख नेता थे।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?
A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Related Questions - 3
जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी
Related Questions - 4
कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?
A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ
Related Questions - 5
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में