Question :

सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

Answer : D

Description :


सच्चर फॉर्मूला 1 अक्टूबर, 1949 को लागू किया गया। इसके लागू होने का प्रभाव यह हुआ कि पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया। इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद हिन्दी क्षेत्रों में पंजाबी और पंजाबी स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाने लगा।


Related Questions - 1


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer

Related Questions - 3


चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?


A) विश्वम्भर नाथ कौशिक
B) तुलसीदास शर्मा
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 5


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer