सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Answer : D
Description :
सच्चर फॉर्मूला 1 अक्टूबर, 1949 को लागू किया गया। इसके लागू होने का प्रभाव यह हुआ कि पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया। इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद हिन्दी क्षेत्रों में पंजाबी और पंजाबी स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाने लगा।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?
A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा में कबीर पंथ के लेखक कौन-कौन हैं?
A) जैताराम
B) संत हरेन्द्र
C) 1 एवं 2 दोनों
D) कोई नहीं
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।
A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%
Related Questions - 4
जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Related Questions - 5
‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?
A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास