सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Answer : D
Description :
सच्चर फॉर्मूला 1 अक्टूबर, 1949 को लागू किया गया। इसके लागू होने का प्रभाव यह हुआ कि पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया। इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद हिन्दी क्षेत्रों में पंजाबी और पंजाबी स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाने लगा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 3
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सूरजकुण्ड | (i) कलेसर |
B. पुण्डरीक सरोवर | (ii) भिवानी |
C. देवसर | (iii) पुण्डरी |
D. श्री कालेश्वर महादेव मठ | (iv) बिलासपुर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40