Question :

सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

Answer : D

Description :


सच्चर फॉर्मूला 1 अक्टूबर, 1949 को लागू किया गया। इसके लागू होने का प्रभाव यह हुआ कि पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया। इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद हिन्दी क्षेत्रों में पंजाबी और पंजाबी स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाने लगा।


Related Questions - 1


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?


A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान

View Answer

Related Questions - 5


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer