सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Answer : D
Description :
सच्चर फॉर्मूला 1 अक्टूबर, 1949 को लागू किया गया। इसके लागू होने का प्रभाव यह हुआ कि पंजाब को पंजाबी क्षेत्र और हिन्दी क्षेत्र दो हिस्सों में बाँट दिया गया। इस फॉर्मूले के लागू होने के बाद हिन्दी क्षेत्रों में पंजाबी और पंजाबी स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाने लगा।
Related Questions - 1
अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?
A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 4
जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Related Questions - 5
पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?
A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं