Question :
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Answer : B
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Answer : B
Description :
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास “झाडूफिरी” राजाराम शास्त्री ने लिखा। पंडित राजाराम शास्त्रीजी अपने काल में अनेक शास्त्रों के अति मर्मज्ञ तथा टीकाकार के रुप में सुप्रसिद्ध विद्वान के रुप में जाने गए। मनु और गीता के उपदेश, वेदांग दर्शनशास्त्र, उपनिषद, आदि शास्त्रों तथा इतिहास व जीवन चरित हिन्दी तथा संस्कृत भाषा व्याकरण आदि सहित अनेक स्फुट विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे।
Related Questions - 1
भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?
A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से
Related Questions - 2
हरियाणा में कबीर पंथ के लेखक कौन-कौन हैं?
A) जैताराम
B) संत हरेन्द्र
C) 1 एवं 2 दोनों
D) कोई नहीं
Related Questions - 3
बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) पानीपत
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. हरियाणी केसरी | (i) वर्ष 1985 |
B. दैनिक हरिभूमि | (ii) वर्ष 1989 |
C. जाट समाचार | (iii) वर्ष 1996 |
D. जैन प्रकाश | (iv) वर्ष 1958 |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)