Question :

हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

Answer : B

Description :


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास “झाडूफिरी” राजाराम शास्त्री ने लिखा। पंडित राजाराम शास्त्रीजी अपने काल में अनेक शास्त्रों के अति मर्मज्ञ तथा टीकाकार के रुप में सुप्रसिद्ध विद्वान के रुप में जाने गए। मनु और गीता के उपदेश, वेदांग दर्शनशास्त्र, उपनिषद, आदि शास्त्रों तथा इतिहास व जीवन चरित हिन्दी तथा संस्कृत भाषा व्याकरण आदि सहित अनेक स्फुट विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे।


Related Questions - 1


जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?


A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 3


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 4


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?


A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया

View Answer