Question :
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Answer : B
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Answer : B
Description :
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास “झाडूफिरी” राजाराम शास्त्री ने लिखा। पंडित राजाराम शास्त्रीजी अपने काल में अनेक शास्त्रों के अति मर्मज्ञ तथा टीकाकार के रुप में सुप्रसिद्ध विद्वान के रुप में जाने गए। मनु और गीता के उपदेश, वेदांग दर्शनशास्त्र, उपनिषद, आदि शास्त्रों तथा इतिहास व जीवन चरित हिन्दी तथा संस्कृत भाषा व्याकरण आदि सहित अनेक स्फुट विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे।
Related Questions - 1
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
A. नरवाना | (i) अम्बाला |
B. शाहा | (ii) जींद |
C. राई | (iii) सिरसा |
D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से