हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Answer : B
Description :
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास “झाडूफिरी” राजाराम शास्त्री ने लिखा। पंडित राजाराम शास्त्रीजी अपने काल में अनेक शास्त्रों के अति मर्मज्ञ तथा टीकाकार के रुप में सुप्रसिद्ध विद्वान के रुप में जाने गए। मनु और गीता के उपदेश, वेदांग दर्शनशास्त्र, उपनिषद, आदि शास्त्रों तथा इतिहास व जीवन चरित हिन्दी तथा संस्कृत भाषा व्याकरण आदि सहित अनेक स्फुट विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे।
Related Questions - 1
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 3
हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त
Related Questions - 4
12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।
A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़
Related Questions - 5
छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन