Question :

हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

Answer : B

Description :


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास “झाडूफिरी” राजाराम शास्त्री ने लिखा। पंडित राजाराम शास्त्रीजी अपने काल में अनेक शास्त्रों के अति मर्मज्ञ तथा टीकाकार के रुप में सुप्रसिद्ध विद्वान के रुप में जाने गए। मनु और गीता के उपदेश, वेदांग दर्शनशास्त्र, उपनिषद, आदि शास्त्रों तथा इतिहास व जीवन चरित हिन्दी तथा संस्कृत भाषा व्याकरण आदि सहित अनेक स्फुट विषयों पर अनेक ग्रन्थ लिखे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा-पंजाब गौरव पुरस्कार की राशि कितनी है?


A) ` 1 लाख
B) ` 1.25 लाख
C) ` 1.50 लाख
D) ` 2 लाख

View Answer