Question :

देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार

Answer : C

Description :


दुधारु पशुओं के लिये पी जी सिस्टम शुरु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस व्यवस्था के तहत शहर के ऐसे लोग जिनके पास जगह नहीं है। परन्तु शुद्ध दूध पीना चाहते हैं, वे अपने मवेशी को पी.जी. में रख सकेंगे।


Related Questions - 1


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 2


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता है।


A) 2,050 मेगावाट
B) 1,320 मेगावाट
C) 1,500 मेगावाट
D) 2,150 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer