विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
विग्रहराज चतुर्थ के तीन लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं। विग्रहराज को विसलदेव के नाम से भी जानते हैं। यह 1153 ई. में अजमेर की गद्दी पर बैठा। इसने अपने राज्य का बहुत विस्तार किया। इसने गजनी के शासक खुशरुशाह तथा दिल्ली के तोमर शासक को हराया। इसने दिल्ली को अपने राज्य में मिला लिया। यह एक अच्छा शासक तथा सेनापति के साथ ही साथ विद्वान भी था। इसने सोमदेव जैसे विद्वान को अपने दरबार में सम्मान सहित रखा था। इसे कवि बान्धव के नाम से भी जाना जाता है।
Related Questions - 1
छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?
A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल
Related Questions - 4
अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों
Related Questions - 5
महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता है।
A) 2,050 मेगावाट
B) 1,320 मेगावाट
C) 1,500 मेगावाट
D) 2,150 मेगावाट