विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
विग्रहराज चतुर्थ के तीन लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं। विग्रहराज को विसलदेव के नाम से भी जानते हैं। यह 1153 ई. में अजमेर की गद्दी पर बैठा। इसने अपने राज्य का बहुत विस्तार किया। इसने गजनी के शासक खुशरुशाह तथा दिल्ली के तोमर शासक को हराया। इसने दिल्ली को अपने राज्य में मिला लिया। यह एक अच्छा शासक तथा सेनापति के साथ ही साथ विद्वान भी था। इसने सोमदेव जैसे विद्वान को अपने दरबार में सम्मान सहित रखा था। इसे कवि बान्धव के नाम से भी जाना जाता है।
Related Questions - 1
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Related Questions - 4
हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?
A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं