Question :

विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


विग्रहराज चतुर्थ के तीन लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं। विग्रहराज को विसलदेव के नाम से भी जानते हैं। यह 1153 ई. में अजमेर की गद्दी पर बैठा। इसने अपने राज्य का बहुत विस्तार किया। इसने गजनी के शासक खुशरुशाह तथा दिल्ली के तोमर शासक को हराया। इसने दिल्ली को अपने राज्य में मिला लिया। यह एक अच्छा शासक तथा सेनापति के साथ ही साथ विद्वान भी था। इसने सोमदेव जैसे विद्वान को अपने दरबार में सम्मान सहित रखा था। इसे कवि बान्धव के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?


A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ

View Answer

Related Questions - 3


ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 5


गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?


A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह

View Answer