Question :

विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


विग्रहराज चतुर्थ के तीन लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं। विग्रहराज को विसलदेव के नाम से भी जानते हैं। यह 1153 ई. में अजमेर की गद्दी पर बैठा। इसने अपने राज्य का बहुत विस्तार किया। इसने गजनी के शासक खुशरुशाह तथा दिल्ली के तोमर शासक को हराया। इसने दिल्ली को अपने राज्य में मिला लिया। यह एक अच्छा शासक तथा सेनापति के साथ ही साथ विद्वान भी था। इसने सोमदेव जैसे विद्वान को अपने दरबार में सम्मान सहित रखा था। इसे कवि बान्धव के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer