हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?
A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ
Answer : B
Description :
डिजिटल इंडिया योजना के तहत राज्य में 7 ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान की जाएगी। ये सेवाएँ सरल प्लैटफॉर्मे, स्वच्छ मैप, दर्पण, होटलों में डिजिटल रजिस्टर, मोबाइल वी.सी प्लैटफॉर्म और वन विभाग की एप्लीकेशन लाँच की गई है।
Related Questions - 1
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में
Related Questions - 2
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. ततैया लड़ना | (i) क्रोध आना |
B. आल करणा | (ii) नष्ट होना |
C. थेकली चढ़ना | (iii) शरारत करना |
D. बाराबाट होना | (iv) गरीबी में दिन काटना |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)
Related Questions - 5
1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?
A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं