हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?
A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ
Answer : B
Description :
डिजिटल इंडिया योजना के तहत राज्य में 7 ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान की जाएगी। ये सेवाएँ सरल प्लैटफॉर्मे, स्वच्छ मैप, दर्पण, होटलों में डिजिटल रजिस्टर, मोबाइल वी.सी प्लैटफॉर्म और वन विभाग की एप्लीकेशन लाँच की गई है।
Related Questions - 1
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 2
वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?
A) 10
B) 8
C) 12
D) 7
Related Questions - 3
मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?
A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं