Question :

लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।


A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


रेह और कल्लर मृदा में नमक की मात्रा तो लवणीय भूमि की तरह ही होती है साथ में विनियमशील सोडियम भी क्षारीय भूमि की तरह होता है मृदा का पी.एच. मान 8.5 से अधिक होता है। भूमि सख्त होती है एवं इसमें पानी के रिसने की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 5


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer