Question :

‘प्राणसांकली’ के रचनाकार कैन हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) श्रीधर
D) मालदेव

Answer : A

Description :


‘प्राणसांकली’ नामक रचना चौरंगीनाथ जी की है। चौरंगीनाथ गुरु गोरखनाथ के शिष्य थे। ये नाथ सम्प्रदाय के मुख्य प्रवर्तक रहे हैं। इन्हीं के समय से गुरु शिष्य परम्परा का आरंभ हुआ तथा इन्होंने भी योग की पुष्टि की। 


Related Questions - 1


हरियाणा में नई आई टी नीति किस वर्ष लागू की गई?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?


A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer