हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?
A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005
Answer : B
Description :
‘मध्यान्ह भोजन योजना’ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना है। जिसका आरंभ 15 अगस्त, 1995 को किया गया। यह योजना स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। हरियाणा राज्य के राजकीय तथा प्राथमिक विद्यालयों में इस योजना को 15 अगस्त, 2004 से शुरु किया गया।
Related Questions - 1
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में
Related Questions - 3
राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?
A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट
Related Questions - 4
1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव
Related Questions - 5
असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?
A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं