हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?
A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005
Answer : B
Description :
‘मध्यान्ह भोजन योजना’ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना है। जिसका आरंभ 15 अगस्त, 1995 को किया गया। यह योजना स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। हरियाणा राज्य के राजकीय तथा प्राथमिक विद्यालयों में इस योजना को 15 अगस्त, 2004 से शुरु किया गया।
Related Questions - 1
हरियाणा में ‘भिवानी टेक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1930 में
B) वर्ष 1937 में
C) वर्ष 1942 में
D) वर्ष 1950 में
Related Questions - 2
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Related Questions - 3
भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?
A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार