Question :

निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में मसालों में सर्वाधिक उत्पादन हल्दी का किया जाता है। हल्दी को उत्पादित करने के लिए रेतीली एवं दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता है। हरियाणा राज्य में इस प्राकार की मिट्टी अरावली पर्वत श्रृंखला के आस-पास के जिलों में पायी जाती है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) मुण्डन प्रथा हरियाणा में बसे विस्थापित लोगों में प्रचलित

(ii)  हूय एक समारोह है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 5


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer