Question :

निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में मसालों में सर्वाधिक उत्पादन हल्दी का किया जाता है। हल्दी को उत्पादित करने के लिए रेतीली एवं दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता है। हरियाणा राज्य में इस प्राकार की मिट्टी अरावली पर्वत श्रृंखला के आस-पास के जिलों में पायी जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लांट स्थापित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 5


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

View Answer