Question :

‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


ब्रिटिश सरकार ने लाला मुरलीधर को सन् 1898 में राय बहादुर की उपाधि प्रदान की थी। राय बहादुर भारत में ब्रिटिश शासन काल में प्रदान किया जाने वाला एक सम्मान था। राय का अर्थराजा और बहादुर का अर्थ अधिक सम्मानीय। राय बहादुर की उपाधि हिन्दू और ईसाईयों को दी जाती है। मुस्लिम को खान बहादुर और सिख को सरदार बहादुर की उपाधि दी जाती थी।


Related Questions - 1


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer