Question :

हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में एल ई डी लाइट्स, पाइपफिटिंग्स एवं प्रीफेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। हरियाणा सरकार ने लोगों को प्रोत्साहन स्वरुप इन दरों में भारी कटौती की है जिससे सामान्य जनमानस एल ई डी आदि को खरीदकर बिजली की बचत करें। दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिग हेतु उठाए गए सशक्त कदम से कदम मिलाकर केन्द्र सरकार की योजना को भी सफल बनाया जा सके।


Related Questions - 1


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या कितनी है?


A) 122
B) 95
C) 160
D) 124

View Answer

Related Questions - 3


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer