Question :

हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में एल ई डी लाइट्स, पाइपफिटिंग्स एवं प्रीफेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। हरियाणा सरकार ने लोगों को प्रोत्साहन स्वरुप इन दरों में भारी कटौती की है जिससे सामान्य जनमानस एल ई डी आदि को खरीदकर बिजली की बचत करें। दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिग हेतु उठाए गए सशक्त कदम से कदम मिलाकर केन्द्र सरकार की योजना को भी सफल बनाया जा सके।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer