Question :

हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में एल ई डी लाइट्स, पाइपफिटिंग्स एवं प्रीफेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। हरियाणा सरकार ने लोगों को प्रोत्साहन स्वरुप इन दरों में भारी कटौती की है जिससे सामान्य जनमानस एल ई डी आदि को खरीदकर बिजली की बचत करें। दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिग हेतु उठाए गए सशक्त कदम से कदम मिलाकर केन्द्र सरकार की योजना को भी सफल बनाया जा सके।


Related Questions - 1


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?


A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer