हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में एल ई डी लाइट्स, पाइपफिटिंग्स एवं प्रीफेब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। हरियाणा सरकार ने लोगों को प्रोत्साहन स्वरुप इन दरों में भारी कटौती की है जिससे सामान्य जनमानस एल ई डी आदि को खरीदकर बिजली की बचत करें। दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिग हेतु उठाए गए सशक्त कदम से कदम मिलाकर केन्द्र सरकार की योजना को भी सफल बनाया जा सके।
Related Questions - 1
राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर
Related Questions - 2
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Related Questions - 3
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 5
‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु