कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?
A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी
Answer : A
Description :
हरियाणा में भडलिया नवमी त्योहार को वर्षा ऋतु के आने की सूचना के त्योहार के रुप में मनाया जाता है। लोगों का मत है कि यह वर्षा प्रारम्भ होने का सूचक है। यह लोक मान्यता पर आधारित त्योहार है।
Related Questions - 1
औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
A) बनावली
B) सोसवाल
C) मिर्जापुर
D) सभी से
Related Questions - 2
जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?
A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी
Related Questions - 3
सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।
(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़