Question :

रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-


A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम

Answer : C

Description :


स्वतंत्रता सेनानी, गाँधी के अनुयायी निष्णात इतिहासकार और पत्रकार के रुप में ख्याति प्राप्त करने वाले पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म 1 अक्टूबर, 1899 को झज्जर में हुआ था। सन् 1923 ई. में हिन्दी और उर्दू में ‘हरियाणा तिलक’ नाम से एक साप्ताहिक पत्र भी निकाला था।


Related Questions - 1


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।


A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer