‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र
Answer : C
Description :
हाली पानीपती हरियाणा के प्रसिद्ध कवि हैं। इनका पूरा नाम अल्ताफ हुसैन हाली है। इनका जन्म 1837 में पानीपत में हुआ। ये एक मशहूर शायर थे। इनकी मृत्यु 1914 में हुई।
Related Questions - 1
किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Related Questions - 2
हरियाणा में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?
A) नहर
B) कुण्ड
C) झील
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?
A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख
Related Questions - 4
महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?
A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)