यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन
Answer : A
Description :
यमुनानगर के समीप स्थित बूढ़िया कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन प्रसिद्ध व्यक्ति बीरबल को माना जाता है। यमुना-नगर से 12 किमी. दूर बूढ़िया के समीप बीरबल ने अपने रहने के लिए आबादी से दूर जंगलों में रंगमहल का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 2
निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 4
कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?
A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं