Question :

यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

Answer : A

Description :


यमुनानगर के समीप स्थित बूढ़िया कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन प्रसिद्ध व्यक्ति बीरबल को माना जाता है। यमुना-नगर से 12 किमी. दूर बूढ़िया के समीप बीरबल ने अपने रहने के लिए आबादी से दूर जंगलों में रंगमहल का निर्माण करवाया था।


Related Questions - 1


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 3


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 4


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer

Related Questions - 5


‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द

View Answer