Question :

रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी जिले का तिल्ला जूती उद्योग, पीतल के बर्तन उद्योग और हीरो होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। रेवाड़ी की जलवायु शुष्क और अर्धशुष्क है। रेवाड़ी पहले गुड़गाँव जिले का एक हिस्सा था, बाद में महेन्द्रगढ़ का एक हिस्सा बना तथा 1989 यह एक स्वतंत्र जिला बना।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?


A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer

Related Questions - 4


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer