Question :

रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी जिले का तिल्ला जूती उद्योग, पीतल के बर्तन उद्योग और हीरो होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। रेवाड़ी की जलवायु शुष्क और अर्धशुष्क है। रेवाड़ी पहले गुड़गाँव जिले का एक हिस्सा था, बाद में महेन्द्रगढ़ का एक हिस्सा बना तथा 1989 यह एक स्वतंत्र जिला बना।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?


A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?


A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer