रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
रेवाड़ी जिले का तिल्ला जूती उद्योग, पीतल के बर्तन उद्योग और हीरो होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। रेवाड़ी की जलवायु शुष्क और अर्धशुष्क है। रेवाड़ी पहले गुड़गाँव जिले का एक हिस्सा था, बाद में महेन्द्रगढ़ का एक हिस्सा बना तथा 1989 यह एक स्वतंत्र जिला बना।
Related Questions - 1
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 2
चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?
A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 5
सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?
A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं