Question :

सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सबसे न्यूनतम वृद्धि दर झज्जर जिले की है। झज्जर जिले का लिंगानुपात 861 महिला प्रति हजार पुरुष है। इस जिले का जनसंख्या घनत्व 522 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer

Related Questions - 2


कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?


A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।


A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना

View Answer