Question :

सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सबसे न्यूनतम वृद्धि दर झज्जर जिले की है। झज्जर जिले का लिंगानुपात 861 महिला प्रति हजार पुरुष है। इस जिले का जनसंख्या घनत्व 522 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 4


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 5


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer