Question :

हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?


A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


हरियाणा के नारनौल एवं गुड़गाँव जिलों में अभ्रक पाया जाता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित चट्टानों में खण्डों के रुप में पाया जाता है। अभ्रक की तीन मुख्य किस्में है- (1) श्वेत अभ्रक (2) पीत अभ्रक (3) श्याम अभ्रक।


Related Questions - 1


उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) मिर्जा गालिब पुरस्कार
B) हाली पुरस्कार
C) उर्दू साहित्य रत्न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?


A) गुड़गाँव
B) कैथल
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा काव्य को कितने कालों में बाँटा गया है?


A) 3
B) 5
C) 2
D) 4

View Answer