Question :

हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?


A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


हरियाणा के नारनौल एवं गुड़गाँव जिलों में अभ्रक पाया जाता है। यह आग्नेय एवं कायान्तरित चट्टानों में खण्डों के रुप में पाया जाता है। अभ्रक की तीन मुख्य किस्में है- (1) श्वेत अभ्रक (2) पीत अभ्रक (3) श्याम अभ्रक।


Related Questions - 1


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

View Answer

Related Questions - 3


1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?


A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer