Question :

चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


चोर गुम्बद महेन्द्रगढ़ जिले में है। चोर गुम्बद का निर्माण जमाल खाँ ने करवाया था। इसे नारनौल का साइन बोर्ड के नाम से जाना जाता है। इसकी आर्को का निर्माण अंग्रेजी के 5 वर्ग के आकार में किया गया है। कहा जाता है कि प्राचीन समय में यह चोर डाकुओं के घूमने की जगह थी इसीलिए इसका नाम चोर गुम्बद पड़ गया।


Related Questions - 1


विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer