Question :

प्रदेश में भादो के महीने की नवमी के दिन गोगापीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) धमाल नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) लूर नृत्य
D) डमरु नृत्य

Answer : B

Description :


प्रदेश में भादो के महीने की नवमी के दिन गुग्गीपीर की पूजा के बाद छड़ी नृत्य किया जाता है। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है। यह लोकनृत्य प्रदेश के लोगों के उमंग, उत्साह एवं उल्लास को दर्शाता है। 


Related Questions - 1


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer