Question :

किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

Answer : D

Description :


हरियाणा के मेव जाति के पूर्वज कुतुबुद्दीन के शासन काल में इस्लाम स्वीकार कर लिये थे। ये लोग अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

View Answer

Related Questions - 3


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः


A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

View Answer