Question :

किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

Answer : D

Description :


हरियाणा के मेव जाति के पूर्वज कुतुबुद्दीन के शासन काल में इस्लाम स्वीकार कर लिये थे। ये लोग अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं।


Related Questions - 1


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 3


धारुहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है-


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) हरनौल
B) सौन्ध
C) साँघेल
D) खोखराकोट

View Answer