Question :

जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में स्थित महेन्द्रगढ़ अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। महेन्द्रगढ़ में स्थित जल महल बहुत खूबसूरत है। महल की दीवारों पर लिखे शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण 1591 ई. में शाह कुली खान ने कराया था। यह महल एक तालाब के बीचों बीच बना हुआ है। लेकिन अब यह पूरी तरह से सूख चुका है। महल में पाँच छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया गया है। पर्यटक इन दुकानों से खूबसूरत स्मृतिकाएँ खरीद सकते हैं।


Related Questions - 1


भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?


A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer