Question :

जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में स्थित महेन्द्रगढ़ अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। महेन्द्रगढ़ में स्थित जल महल बहुत खूबसूरत है। महल की दीवारों पर लिखे शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण 1591 ई. में शाह कुली खान ने कराया था। यह महल एक तालाब के बीचों बीच बना हुआ है। लेकिन अब यह पूरी तरह से सूख चुका है। महल में पाँच छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया गया है। पर्यटक इन दुकानों से खूबसूरत स्मृतिकाएँ खरीद सकते हैं।


Related Questions - 1


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) पी.डी.एम.
B) एस.डी.एम.
C) उप-मण्डल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer