जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?
A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा में स्थित महेन्द्रगढ़ अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। महेन्द्रगढ़ में स्थित जल महल बहुत खूबसूरत है। महल की दीवारों पर लिखे शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण 1591 ई. में शाह कुली खान ने कराया था। यह महल एक तालाब के बीचों बीच बना हुआ है। लेकिन अब यह पूरी तरह से सूख चुका है। महल में पाँच छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया गया है। पर्यटक इन दुकानों से खूबसूरत स्मृतिकाएँ खरीद सकते हैं।
Related Questions - 1
तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश
Related Questions - 2
जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?
A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में
Related Questions - 3
1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया
Related Questions - 4
हरियाणा की गणना की जाती है।
A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में
Related Questions - 5
‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में