Question :

जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में स्थित महेन्द्रगढ़ अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। महेन्द्रगढ़ में स्थित जल महल बहुत खूबसूरत है। महल की दीवारों पर लिखे शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण 1591 ई. में शाह कुली खान ने कराया था। यह महल एक तालाब के बीचों बीच बना हुआ है। लेकिन अब यह पूरी तरह से सूख चुका है। महल में पाँच छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया गया है। पर्यटक इन दुकानों से खूबसूरत स्मृतिकाएँ खरीद सकते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?


A) 20
B) 10
C) 21
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?


A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer