Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य का विस्तार 44212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में पाया जाता है। इसके पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम में राजस्थान राज्य की सीमा लगी है, जबकि उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़, उत्तर-पूर्व में उत्तराखण्ड तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश एवं दक्षिण-पूर्ण में दिल्ली की सीमा का सह अस्तित्व पाया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?


A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer