Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य का विस्तार 44212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में पाया जाता है। इसके पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम में राजस्थान राज्य की सीमा लगी है, जबकि उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़, उत्तर-पूर्व में उत्तराखण्ड तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश एवं दक्षिण-पूर्ण में दिल्ली की सीमा का सह अस्तित्व पाया जाता है।


Related Questions - 1


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 3


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer