Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य का विस्तार 44212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में पाया जाता है। इसके पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम में राजस्थान राज्य की सीमा लगी है, जबकि उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़, उत्तर-पूर्व में उत्तराखण्ड तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश एवं दक्षिण-पूर्ण में दिल्ली की सीमा का सह अस्तित्व पाया जाता है।


Related Questions - 1


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?


A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer