निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य का विस्तार 44212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में पाया जाता है। इसके पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम में राजस्थान राज्य की सीमा लगी है, जबकि उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़, उत्तर-पूर्व में उत्तराखण्ड तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश एवं दक्षिण-पूर्ण में दिल्ली की सीमा का सह अस्तित्व पाया जाता है।
Related Questions - 1
NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Related Questions - 2
हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?
A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं
Related Questions - 3
सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?
A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में
Related Questions - 4
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 5
1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव