दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?
A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी
Answer : D
Description :
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में खालिमपुर शिलालेख, काव्य मीमांसा तथा विविध तीर्थं स्रोतों से जानकारी प्राप्त होती है। पृथ्वीराज के सिंहासन पर बैठते ही उसे अल्पवयस्क समझकर उसके राज्य के अनेक सामंतों ने विद्रोह कर दिया। इसमें नागार्जुन प्रथम था। इसकी सहायता भादानक देशीय शासक ने की थी। नागार्जुन को परास्त करने के बाद पृथ्वीराज ने अगला आक्रमण भादानक पर किया और पराजित कर दिया।
Related Questions - 1
ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
हरियाणा में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?
A) नहर
B) कुण्ड
C) झील
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)