दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?
A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी
Answer : D
Description :
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में खालिमपुर शिलालेख, काव्य मीमांसा तथा विविध तीर्थं स्रोतों से जानकारी प्राप्त होती है। पृथ्वीराज के सिंहासन पर बैठते ही उसे अल्पवयस्क समझकर उसके राज्य के अनेक सामंतों ने विद्रोह कर दिया। इसमें नागार्जुन प्रथम था। इसकी सहायता भादानक देशीय शासक ने की थी। नागार्जुन को परास्त करने के बाद पृथ्वीराज ने अगला आक्रमण भादानक पर किया और पराजित कर दिया।
Related Questions - 1
गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 2
जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Related Questions - 3
करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का
Related Questions - 4
महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?
A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।
A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह