दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?
A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी
Answer : D
Description :
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में खालिमपुर शिलालेख, काव्य मीमांसा तथा विविध तीर्थं स्रोतों से जानकारी प्राप्त होती है। पृथ्वीराज के सिंहासन पर बैठते ही उसे अल्पवयस्क समझकर उसके राज्य के अनेक सामंतों ने विद्रोह कर दिया। इसमें नागार्जुन प्रथम था। इसकी सहायता भादानक देशीय शासक ने की थी। नागार्जुन को परास्त करने के बाद पृथ्वीराज ने अगला आक्रमण भादानक पर किया और पराजित कर दिया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी
Related Questions - 4
जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी
Related Questions - 5
किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?
A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं