Question :

दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

Answer : D

Description :


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में खालिमपुर शिलालेख, काव्य मीमांसा तथा विविध तीर्थं स्रोतों से जानकारी प्राप्त होती है। पृथ्वीराज के सिंहासन पर बैठते ही उसे अल्पवयस्क समझकर उसके राज्य के अनेक सामंतों ने विद्रोह कर दिया। इसमें नागार्जुन प्रथम था। इसकी सहायता भादानक देशीय शासक ने की थी। नागार्जुन को परास्त करने के बाद पृथ्वीराज ने अगला आक्रमण भादानक पर किया और पराजित कर दिया।


Related Questions - 1


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के दौरान हरियाणा में बजट की आंकलित राशि क्या है?


A) 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
B) 198 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
C) 10 करोड़ रुपये
D) 15 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?


A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला

View Answer

Related Questions - 4


किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?


A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल

View Answer

Related Questions - 5


‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?


A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ

View Answer