Question :

हरियाणा में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?


A) नहर
B) कुण्ड
C) झील
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्या का महत्त्वपूर्ण सिंचाई साधन नहर है। हरियाणा राज्य में लगभग 918 नहरों की शाखाएँ हैं। हरियाणा राज्य के कुल कृषि क्षेत्र के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से को सिंचाई उपलब्ध है। इस राज्य में मुख्यतः चावल और गेहूँ की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?


A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

View Answer

Related Questions - 5


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer