Question :
A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद
Answer : C
बेरी का रुढ़मल मंदिर किस जिले में स्थित है?
A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद
Answer : C
Description :
बेरी का रुढ़मल मन्दिर हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है। बेरी रोहतक जिला का एक प्राचीन कस्बा है। यहाँ पर अनेक प्राचीन मन्दिर हैं। इनमें से लाल रुढ़मल मन्दिर बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इस मन्दिर में स्थित 105 वर्ष पुराना शिवालय बड़ा आर्कषक एवं कला का अनूठा उदाहरण है।
Related Questions - 1
पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?
A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है