Question :

बेरी का रुढ़मल मंदिर किस जिले में स्थित है?


A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद

Answer : C

Description :


बेरी का रुढ़मल मन्दिर हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है। बेरी रोहतक जिला का एक प्राचीन कस्बा है। यहाँ पर अनेक प्राचीन मन्दिर हैं। इनमें से लाल रुढ़मल मन्दिर बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इस मन्दिर में स्थित 105 वर्ष पुराना शिवालय बड़ा आर्कषक एवं कला का अनूठा उदाहरण है।


Related Questions - 1


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer