Question :

बेरी का रुढ़मल मंदिर किस जिले में स्थित है?


A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद

Answer : C

Description :


बेरी का रुढ़मल मन्दिर हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है। बेरी रोहतक जिला का एक प्राचीन कस्बा है। यहाँ पर अनेक प्राचीन मन्दिर हैं। इनमें से लाल रुढ़मल मन्दिर बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इस मन्दिर में स्थित 105 वर्ष पुराना शिवालय बड़ा आर्कषक एवं कला का अनूठा उदाहरण है।


Related Questions - 1


‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?


A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त

View Answer

Related Questions - 2


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer