Question :

राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

Answer : A

Description :


‘स्वयं सिद्धा’ योजना जोकि केन्द्र द्वारा संचालित परियोजना है। इसका आरंभ 2001-02 में किया गया था। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की छोटी बचतों हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।


Related Questions - 1


पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?


A) न्यायमूर्ति रामलाल
B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 3


कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?


A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer