Question :

राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

Answer : A

Description :


‘स्वयं सिद्धा’ योजना जोकि केन्द्र द्वारा संचालित परियोजना है। इसका आरंभ 2001-02 में किया गया था। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की छोटी बचतों हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।


Related Questions - 1


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer