Question :

निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 2011 की जनगणनानुसार हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 877 है। इस राज्य से कम लिंगानुपात वाले केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ (818), दादर नागर हवेली (775) तथा दमन एवं दीव (618) हैं।


Related Questions - 1


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाबी भाषा को किस स्थान पर रखा गया है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer

Related Questions - 4


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 5


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer