Question :

निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 2011 की जनगणनानुसार हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 877 है। इस राज्य से कम लिंगानुपात वाले केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ (818), दादर नागर हवेली (775) तथा दमन एवं दीव (618) हैं।


Related Questions - 1


कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?


A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई

View Answer

Related Questions - 2


स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer

Related Questions - 5


किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

View Answer