Question :

निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 2011 की जनगणनानुसार हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 877 है। इस राज्य से कम लिंगानुपात वाले केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ (818), दादर नागर हवेली (775) तथा दमन एवं दीव (618) हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 2


आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?


A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer